भभुआ, जनवरी 23 -- बोले संत, यज्ञ पर्यावरण शुद्धि और लोक कल्याण का विज्ञान है यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए सुबह में पहुंच जा रहे श्रद्धालु (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के खरिगांवा में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में महिला-पुरुषों की श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। संत श्री धनेश्वराचार्य जी महाराज ने प्रवचन के दौरान यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का हृदय है। यह केवल कर्मकांड नहीं, बल्कि पर्यावरण शुद्धि और लोक कल्याण का विज्ञान है। उन्होंने बताया कि जब आहुति अग्नि में डाली जाती है, तो वह सूक्ष्म होकर वायुमंडल को शुद्ध करती है और देवताओं तक पहुंचती है, जिससे वर्षा, सुख और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ साक्षात् विष्णु और लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति ...