मऊ, मई 29 -- घोसी। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा पतीला जमीन पतिला स्थित अयोध्यापुरी श्रीराम जानकी मंदिर सर्वेश्वर धाम के प्रांगण में शुरू हुए श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिये मंगलवार को कलशयात्रा निकाली गई। पीत वस्त्रधारी युवतियों और महिलाओं ने सिर पर कलश उठाया। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलशयात्रा में लगाए जा रहे जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा था। कलशयात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर लुदुही, मझवारा होते हुए राम जानकी मंदिर मझवारा पहुंची, जहां कलश में जल भरने के बाद श्रद्धालु जयकरा लगाते हुए मंदिर परिसर में बने यज्ञ मंडप में पहुंची, जहां विद्वतजनों के मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गई। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम सात बजे से रात नौ बजे तक रामकथा का आयोजन किया जायेगा। सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और रात के 9 बजे से 12 ब...