आरा, फरवरी 7 -- आरा, एसं। भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड के सरथुआं गांव के हाई स्कूल मैदान पर हो रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ और सप्त दिवसीय दिव्य भागवत उपदेश व सत्संग के आयोजन को लेकर जलभरी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में गांव व जवार के हजारों की संख्या में पुरुष-महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं। गाजे-बाजे और हाथी-घोड़ों के साथ पीले वस्त्र पहन लोग सरथुआं से पैदल चलकर पियनियां स्थित बड़ी नहर के लख से कलश में जल लेकर वापस यज्ञशाला पहुंचे। लोग राधे-राधे और जय श्रीराम व जय श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते भक्तिमय माहौल में शोभायात्रा को संपन्न किया। ग्रामीणों की ओर से यज्ञ की तैयारी जोर-शोर से गई है। पैक्स अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि तपोमूर्ति संत श्री सुन्दराज (यतिराज) स्वामी जी महाराज के सानिध्य में हो रहे इस महायज्ञ का समापन 12 फरवरी क...