बदायूं, जुलाई 13 -- बिसौली। आदि माता काली शक्ति पीठ शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित पंचकुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तृतीय दिन भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक को संत कुंज आश्रम, सतना से पधारे राधेश्याम महाराज ने वेदमंत्रों की दिव्यता से वातावरण को पवित्र किया। गुरुगांव आश्रम के संत शरण महाराज ने ब्राह्मण सेवा को परम सेवा बताया। उन्होंने कहा कि भगवान के बाद ब्राह्मण पूज्य हैं, वही धर्म और संस्कृति के संवाहक हैं। घृत आहुतियों की शुभ गंध, मंत्रोच्चार और भक्तों के जय श्री लक्ष्मी नारायण के उद्घोष से यज्ञशाला भक्तिरस में डूबी रही। श्रद्धालुओं ने यज्ञपुरुष भगवान की परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रमुख यजमान वीरेंद्र बाबूजी, पवन मिश्रा, कौशल शर्मा, राजेश मीना, डॉ. अजीत, सेवादार मनु, राजा, संदीप, हरपाल गिरी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...