पलामू, अप्रैल 20 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड में झारखंड-बिहार की सीमा पर कररबार नदी के तट पर बसे कजरात गांव में गुरुवार से शुरू भगवान भास्कर एवं ग्राम देवी माता की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान सह पांच दिनी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ यज्ञाधीश श्री श्री 1008 श्री घनश्यामाचार्य सह बालक स्वामी एवं अर्जुन दास महाराज के सानिध्य में आगे बढ़ रहा है। यज्ञाचार्य धर्मराज पांडेय के नेतृत्व में रविवार को कजरात नावाडीह गांव में बाजे के साथ गाजे फूलों से सजे डोली पर बैठाकर प्रतिमा का भ्रमण कराया गया। कजरात-नावाडीह गांव के प्रत्येक घरों के दरवाजे पर डोली घुमाई गई। श्रद्धालुओं ने अन्न, फल, वस्त्र, मिष्ठान, द्रव्य आदि दान देकर स्वागत किया। सूर्य भगवान क...