सासाराम, मई 31 -- काराकाट, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड क्षेत्र के इटवां गांव में आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह सप्त दिवसीय श्रीकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा एवं भागवत ज्ञान यज्ञ की जलभरी शोभा यात्रा शनिवार को निकाली गई। जलभरी शोभा यात्रा यज्ञ मंडप से चलकर बिक्रमगंज-डिहरी पथ होते हुए बावध बिगहा जयश्री स्थित जलाशय के तट पर पहुंचा। जहां विधि-विधान के साथ कलश में जलभर कर पुनः यज्ञ मंडप लौटे। इस दौरान बक्सर से पैदल चलकर कांवर में गंगा जल लेकर आए रजनीश पांडेय, पप्पू सिंह, सत्येन्द्र सिंह, गोरख गिरी, राकेश सिंह, मुन्ना सिंह, छोटू सिंह, सूरज कुमार सहित दर्जनों युवक जलभरी शोभायात्रा में शामिल हुए। यज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि जगत गुरु स्वामी राज गोपालाचार्य जी महाराज के सानिध्य में यज्ञ 6 जून को पूर्णहुति के साथ संपन्न होगा। उसी दिन विशाल भंडारा का ...