नवादा, जनवरी 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली सह उनके ननिहाल नरहट प्रखंड के खनवां में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण बाबा बर मंदिर के नव निर्माण को लेकर भूमि जागृति हवन का आयोजन किया गया। आगामी 07 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह के उपलक्ष्य में यह विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामवासियों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। इस पावन अवसर पर संपूर्ण गांव में हर्षोल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। सामूहिक हवन एवं पूजन में गांव के पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया। श्री लक्ष्मी नारायण बाबा बर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताय...