पिथौरागढ़, मई 4 -- श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पाटोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा में व्यास पीठ से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मां संतोषी ने भक्तों को कथा का रसपान कराया। कहा कि जीवन में भगवान की कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। जो व्यक्ति पूरी तरह से भगवान की शरण में स्वयं को न्यौछावर करता है उसे संसार का कोई कष्ट छू नहीं पाता। शनिवार को भक्तों को महामंडलेश्वर मां संतोषी ने श्रद्धा, विश्वास व समर्पण की महत्ता बताई। कहा कि बिना इसके भक्ति मार्ग में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है। प्रभु की शरण में स्वयं को समर्पित करने के बाद कोई चिंता शेष नहीं रह जाती । इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल,पार्षद सुशील खत्री, पुष्पा उप्रेती, पृथ्वी राज बिष्ट,करन सिंह, कृष्णा वर्मा, नवीन वर्मा सहित कई को म...