जमशेदपुर, जून 21 -- जमशेदपुर। विश्व योग दिवस पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में पहली बार सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस मंदिर में यह पहला अवसर था जब लगभग 400 योग प्रेमियों ने एक साथ योगाभ्यास कर आध्यात्मिक और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।योग शिक्षक नवीन चौरसिया के नेतृत्व में प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन और प्राणायाम सिखाए गए। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय, क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, प्रांत मंत्री राजीव कुमार और जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि योग भारत की पौराणिक पद्धति है जिससे हम तन, मन और आत्मा को एक सूत्र में पिरो...