रांची, अगस्त 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति एवं माहेश्वरी महिला चौपाल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बाल कांवर यात्रा में 71 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। इसबार 4 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने यात्रा में भाग लिया। यात्रा द्वारिकाधीश मंदिर में पांच पुजारियों के मंत्रोच्चारण के साथ प्रातः 7:30 बजे शुरू हुई। कार्टसराय रोड, बकरी बाजार दुर्गा मंदिर, बारूद दुकान चौक, बड़ालाल स्ट्रीट, सेवा सदन पथ होते हुए लक्ष्मीनारायण मंदिर पर प्रातः 8:30 बजे समाप्त हुई। यहां बाल कांवरियों ने श्रद्धा भाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। माहेश्वरी भवन में सभी बच्चों को प्रसाद एवं अल्पाहार का वितरण किया गया। इनमें राजकुमार मारू, संगीता चितलांगिया, किसन कुमार साबू औ...