हाथरस, जुलाई 21 -- हाथरस । बृज प्रसिद्ध व ऐतिहासिक श्री रेवती मइया मेला महोत्सव का शुभारम्भदिनांक 27 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होगा। मेला के सस्थापक अतुल आँधीवाल एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष डिस्स्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हाथरस ने बताया कि मेला निर्देशक डा० विकास शर्मा (फोकस अल्ट्रासाउण्ड) के निर्देशन मे आयोजकों द्वारा जोर शोर से तैयारियों पूर्ण की जा चुकी है। श्री रेवती मइया मेला महोत्सव को लेकर एक रैस्टोरेन्ट मे डा विकास शर्मा के निर्देशन में एवं ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन गौड एडवोकेट की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। प्रेसवार्ता में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हाथरस के पूर्व अध्यक्ष अतुल ऑधीवाल, एडवोकेट ने बताया कि श्री रेवती मइया मेला आयोजन की सभी तैयारियों पूर्ण हो चुकी है। यह मेला महोत्सव 27 जुलाई हरियाली तीज से 3 अगस...