गया, फरवरी 23 -- गया के डेल्हा कल्याणपुर स्थित शिव मंदिर में रविवार से श्री रूद्र यज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हुआ। पांच दिवसीय महायज्ञ को लेकर पहले दिन रविवार की सुबह मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकली। डेल्हा- कल्याणपुर के हजारों महिलाएं सि पर कलश लिए शोभा यात्रा में शामिल हुईं। गाजे बाजे के घोड़े-हाथी के साथ निकली डेल्हा- कल्याणपुर से निकली शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए कुजापी स्थित सूर्य मंदिर पहुंची। यहां सभी कलशों में जल भरा गया। जल भरने के बाद शोभा यात्रा वापस डेल्हा मंदिर लौट आयी। आयोजकों ने बताया कि सोमवार से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक अनुष्ठान होंगे। पांच दिनों में प्रसिद्ध कथा वाचिका कुसुम लता श्रीराम कथा का प्रवचन करेंगी। पहले दिन श्रीरामकथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...