हापुड़, मार्च 1 -- नगर के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित देवलोक कॉलोनी के श्री रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का शनिवार को 38वां वार्षिकोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह भक्तिभाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। पंडित ओम प्रकाश पोखरियाल द्वारा सभी देवी देवताओं की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हुई। मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक चौधरी केपी सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे हवन, सुबह 11 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। दोपहर एक बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मुख्य यजमान मनीष अग्रवाल, सुशील गुप्ता, प्रेम शर्मा, अमित त्यागी, मनोज, सतेंद्र, प्रशांत अग्रवाल, संजय गुप्ता, राजा अग्रवाल, सुमित यादव सह पत्नि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कमलेश गौड, केपी सिंह, यशपाल मालिक, डा.दिनेश शर्मा, महेश शर्मा, सुरेंद्र त्यागी, नरेंद्र सिंह, आरडी शर्मा, चंद्रमोहन कौशिक आदि मौजूद रहे।

हिंद...