सीवान, अप्रैल 11 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के रैनी-धनौता गांव के शिव मंदिर के समीप गुरुवार को श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया। आगामी 6 मई से शुरू होने वाले प्राण प्रतिष्ठात्मक श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर यह आयोजन हुआ। आचार्य राकेश तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों व पंडितों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया। महायज्ञ को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। महायज्ञ को लेकर बनी कमिटी के सदस्य उतम सिंह ने बताया कि 6 मई को कलश यात्रा निकलेगी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कन्याएं भाग लेंगी। 6 मई से 12 मई तक चलने वाले महायज्ञ में 12 मई को हवन, पूर्णाहुति और भंडारे के साथ यज्ञ संपन्न होगा। यज्ञ में दूर-दूर से आए विद्वान प्रवचन करेंगे। स्थानीय लोग महायज्ञ को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी को निभाने में लगे है।...