छपरा, मई 28 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के भरवलिया गांव के रामखेलावन दास पोखरा परिसर में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के प्रांगण में बुधवार से शुरू हो रहे श्री रुद्र मह्ययज्ञ के लिए कलशयात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर में निर्मित महायज्ञ मंडप परिसर से हुई। सैकड़ो की संख्या में कलश लेकर रंग-बिरंगे परिधान में महिला-पुरुष व युवक -युवती श्रद्धालु यज्ञ स्थल से जलभरी के लिए जुलूस की शक्ल में निकले। श्रद्धालुओं के यज्ञ स्थल से निकलते ही पूरा वातावरण जय शिव, जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा। हाथी -घोड़ा, गाजे- बाजे के साथ श्रद्धालु मांझी के प्रसिद्ध रामघाट स्थित सरयू नदी के पावन तट पहुंचे। तत्पश्चात काशी के प्रधान यज्ञाचर्य बालकृष्ण आशुतोष जी के सानिध्य में पूर्ण विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्र...