गुड़गांव, दिसम्बर 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-तीन स्थित श्रीराम स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल प्रशासन को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इस ई-मेल में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि स्कूल परिसर में बम रखा गया है और दोपहर 12:05 बजे धमाका होगा। इस गंभीर खतरे की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने बिना किसी देरी के तुरंत स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया। कुछ ही मिनटों के भीतर, बम डिस्पोजल टीम (बीडीटी), डॉग स्क्वॉड टीम,दमकल विभाग और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दो हजार से अधिक बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से परिसर से बाहर निकाला और उन्हें घर भेज दिया गया। पुलिस के द्वारा दो घंटे तक स्कूल पर...