नैनीताल, मई 13 -- फोटो :: नैनीताल, संवाददाता। श्री राम सेवक सभा नैनीताल की ओर से आयोजित श्रीमद्देवीभागवत कथा मंगलवार को संपन्न हो गई। इस दौरान पारायण के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सबसे पहले हवन यज्ञ संपन्न हुआ, जिसके बाद भगवती पाठ और पारायण किया गया। सत्यनारायण की कथा और व्यास पूजन के बाद यजमानों की ओर से व्यास पीठ को सम्मानित किया गया। अंत में आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और विशाल भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां व्यास देवेश जोशी, व्यासपीठ और पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, सभासद मुकेश जोशी मंटो, सभा के अध्यक्ष मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, अशोक साह, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, हीरा सिंह, कैलाश बोरा, मिथिलेश पांडे, प्रो. ललित तिवारी, आनंद बिष्ट, हरीश पंत, राजेंद्र बिष...