कोडरमा, जनवरी 23 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। श्री राम संकीर्तन मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय 33वां वार्षिकोत्सव सह बसंत महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा, भक्ति व उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। यह धार्मिक आयोजन 23 व 24 जनवरी को श्री सत्यनारायण मंदिर, खुदरा पट्टी, झुमरी तिलैया में आयोजित किया गया है। उद्घाटन मुकेश कुमार द्वारा किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि बसंत ऋतु नई शुरुआत और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जो समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करती है। उन्होंने संगीत और सांस्कृतिक क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की भी सराहना की। पहले दिन शुक्रवार को पूजा-अर्चना के बाद श्रीराम भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। संध्या समय गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में भव्य दीप यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें मंदिर प...