बदायूं, दिसम्बर 8 -- बदायूं। शहर के मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण शुरु हुआ। निरीक्षण दल के सदस्यों ने पहले दिन छात्र-छात्राओं के पठन -पाठन एवं शैक्षिक क्रिया कलापों तथा कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत में निरीक्षक मंडल के सदस्यों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदना की। निरीक्षण मण्डल में पीलीभीत के कुरेन्द्र पाल सिंह,फरीदपुर के संजीव कुमार पाण्डेय ,हरुनगला के गोपाल कृष्ण ,बरेली के रामकिशोर श्रीवास्तव व शाहजहांपुर के विनोद कुमार रहे। आचार्य कमलेश कुमार ने आगंतुक निरीक्षण मंडल के सदस्यों का परिचय कराया। प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमु...