रामगढ़, जनवरी 23 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर बरकाकाना में भगवान श्री राम मंदिर के द्वितीय वर्षगांठ श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर पूजा-अर्चना, भजन, कीर्तन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं संकटमोचन हनुमान मंदिर में वार्ड नंबर 24 के भावी प्रत्याशी प्रतिभा शरण के द्वारा श्री राम लला के परम भक्त वीर हनुमान के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद श्रद्धा और भक्ति के साथ सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया। इसके बाद राहगीर और श्रद्धालुओं के बीच खीर पूरी का प्रसाद का वितरण किया गया। जय श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। मौके पर शिव शरण साहू, जितेंद्र पटेल, सन्नी पासवान, संजू कुमार शर्मा, उत्तम सिंह, नागेंद्र शर्मा, रामबाबू यादव, राधा देवी सहित कई श्रद्धालू मौजूद...