संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिहवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौरब्यास मे चल रहें श्रीराम महायज्ञ में कथा व्यास मानस मार्तण्ड पंडित हेमन्त तिवारी ने द्रोपदी चीर हरण कथा प्रसंग के माध्यम से भक्त और भगवान के प्रति पूर्ण विश्वास स्नेह की करुण स्वर की कथा सुनाई। कथा सुनकर श्रोता अपने आपको रोक नहीं सके और रोने लगे। वहीं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के परिजनों द्वारा संगीत मय दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के ब्लाक संयोजक हरीराम राय ने सभी को अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के संदेश को उपस्थित जनमानस को बताया। कार्यक्रम के इस अवसर पर विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, पंडित गिरजेश पति त्रिपाठी, इंदल चौधरी, राजमणि शर्मा, बृहस्पति पांडेय, जगरनाथ पांडेय, बश...