धनबाद, जून 9 -- झरिया।साई मंदिर सिंदरी स्थित श्री राम मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस सोमवार को धूम धाम से मनाया गया। साईं संरक्षक रविन्द्र सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस के पूजा पर जजमान के रूप में कुणाल तनवीर पति पत्नी बैठे ।पूजा उपलक्ष्य में 24 घंटा का का हरिकीर्तन पूजा पाठ के साथ किया गया । फिर समाप्ति उपरांत राम मंदिर का पूजा, हवन के बाद प्रसाद वितरण हुआ अष्टयाम सीताराम मंडली के द्वारा किया जा रहा है , सम्पूर्ण पूजा-पाठ पंडित भिभास ठाकुर , अम्बुज पांडेय एवं सहदेव-अमित पंडित द्वारा सम्पन कराया जा रहा है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...