नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Ram Mandir, श्री राम मंदिर के शिखर पर ध्वज लहराएगा आज: आज के दिन श्री राम मंदिर में ध्वज फहराया जाएगा। 25 नवंबर को विवाह पंचमी है। इस साल विवाह पंचमी के पावन अवसर को और भी भव्य और एतिहासिक बनाने के लिए अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिखर पर आज ध्वज लहराया जाएगा। पुराणों के मुताबिक, आज के दिन ही त्रेतायुग में मां जानकी और श्री राम जी का विवाह हुआ था। आज वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज फहराने का अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि मंदिर पर ध्वज क्यों लगाया जाता है, नियम और महत्व-मंदिर में ध्वज लगाने के नियममंदिर में ध्वज लगाते समय वास्तु और दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए।मंदिर में ध्वज को दाई दिशा में लगाना चाहिए। यह भी पढ़ें- कल विवाह पंचमी पर इतने बजे से शुरू होगा राम मंदिर में ध्वज फहराने का मुहूर्तध्व...