दुमका, दिसम्बर 28 -- श्री राम पाड़ा से बड़ा बांध जाने वाले रास्ते में लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। रोजाना इस रास्ते में लोग काफी समय तक जाम में फंसे रहते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। स्कूल के बच्चे, कॉलेज के विद्यार्थी और मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती हैं, जिससे उन्हें घर पहुंचने या अस्पताल पहुंचने में देर होती है। जाम के कारण एक एंबुलेंस करीब 5 मिनट तक जाम में फंसी रही, जिससे मरीज की स्थिति और भी खराब हो सकती थी। जाम के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। जाम लगने की वजह बाहर खड़ी होने वाली बाइक और ऑटो रिक्शा हैं, जो सड़क को अवरुद्ध कर देते हैं। कई सालों से इस रास्ते में जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। इस रास्ते ...