मुजफ्फर नगर, जनवरी 27 -- कस्बे के श्री राम पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम प्रधानाचार्या सीमा सिंघल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले भारत माता के वीर सपूतों की याद दिलाई। छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से देश के प्रति प्रेम का मूल्य समझाया। कार्यक्रम के बाद प्रधानाचार्या सीमा सिंघल ने विधालय में परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले व ऑल राउंडर बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...