लातेहार, जून 25 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सरोज नगर स्थित श्री राम दरबार मंदिर के 21वें वार्षिकोत्सव के मौके पर गुरूवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। मंदिर परिसर से सुबह सात बजे गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकलेगी, जो देवनद तट पहुंचेंगी। यहां से जल लेकर मंदिर परिसर पहुंचेंगे। इसके बाद 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ शुरू होगा। शुक्रवार की दोपहर अखंड की पूर्णाहूति के बाद हवन होगा। दोपहर बाद मंदिर परिसर में ही भंडारा का आयोजन होगा। भंडारा के समापन के बाद रात्रि में बाहर से आये कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंदिर समिति के किरण साहू, रविकांत गिनोडिया, शशिकांत गिनोडिया, बिनोद कुमार उर्फ गुड्डू, प्रेमचंद अग्रवाल, जयेश कुमार, श्याम अग्रवाल, अनिल प्रसाद, निहाल अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, सु...