रांची, दिसम्बर 27 -- खूंटी, संवाददाता। आयोध्या में श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर स्थित श्री राम-जानकी दरबार में 31 दिसंबर को भव्य धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति ने दी। समिति ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे विधि-विधान से पूजन के साथ होगी। इसके बाद श्रीरामचरितमानस पाठ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात हवन एवं महाआरती संपन्न होगी। दोपहर 1 बजे भोग-प्रसाद का आयोजन होगा साथ ही शाम में पूरे धाम परिसर को दीप-मालाओं से सजाया जाएगा। प्रबंध समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। समिति का कहना है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का ...