जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के ट्रस्टी एवं उडुपी पेजावर मठ के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 विश्वप्रसन्न तीर्थ आज जमशेदपुर पहुंचेंगे। वे आंध्र प्रदेश से सड़क मार्ग से भुवनेश्वर होते विशेष पुलिस एस्कॉर्ट में अपराह्न 4 बजे आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर बिष्टूपुर पहुंचेंगे। मंदिर में दुर्गा पूजा के प्रथम दिन विशेष श्री राजराजेश्वरी दुर्गा देवी नवरात्र उत्सवम का आयोजन शुरू होगा। इस अवसर पर स्वामीजी कुमकुम अर्चना एवं विशेष पूजा-अर्चना करेंगे और तत्पश्चात भक्तों को दर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान करेंगे।आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमेटी के डिप्टी प्रेसीडेंट एवं झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य जम्मी भास्कर ने बताया कि भक्त 22 की शाम से 23 सितंबर की शाम तक स्वामीजी भक्तों को दर्शन देंगे। 23 सितंबर की शाम 4 बजे वे गयाजी ...