बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का मंगलवार को धामपुर आगमन हुआ। दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आदित्य अग्रवाल के नेतृत्व में संस्थान के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आदित्य अग्रवाल ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तृत विवरण दिया। चंपत राय ने संस्थान के कार्यों, संस्थान के वार्षिक पंचांग एवं कपड़े के थैले की सराहना की। विश्व हिंदू परिषद के उत्तराखंड के प्रांत संगठन मंत्री अजय जी, पंकज जी, युवराज जी, कपिल तुली, अंकुर गोयल, शिवम अग्रवाल, जोगेंद्र, आनंद सैनी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...