कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद मनौरी बाजार की रामलीला में मंगलवार की रात कैकेई-मंथरा संवाद, कैकेयी-दशरथ संवाद और श्रीराम वनवास की लीला का भावमय मंचन किया गया। भगवान को अनुज लक्ष्मण व मां जानकी के साथ वनवास जाता देख दर्शकों की आंखें भर आईं। लीला प्रसंग के मुताबिक दासी मंथरा के समझाने पर रानी कैकेयी कोप भवन में चली जाती हैं। राजा दशरथ उनसे नाराजगी का कारण पूछने जाते हैं। वह राजा को पूर्व में दिए गए वारदानों की याद दिलाते हुए भरत के लिए राज्याभिषेक और राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगती हैं। राम को वनवास जाने की बात सुन राजा दशरथ विलाप करने लगते हैं। पिता के वचनों को निभाने के लिए श्रीराम ने उनकी आज्ञा लेकर लक्ष्मण और सीता के साथ वनों की ओर प्रस्थान किया। इस मौके पर मेला संरक्षक शंभूलाल केसरवानी, पूर्व मेला अध्यक्ष जगदीश चंद्...