मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- श्री राम कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के बीएससी (होम साइंस) के द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बीएससी (होम साइंस) के द्वितीय सेमेस्टर में रेशू मलिक ने 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अलिशा अंसारी ने 74.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान और काशिफा और तृप्ति ने 64 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। बीएससी (होम साइंस) के द्वितीय की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की थी। महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन से ज्यादा से ज्य...