मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- श्री राम कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की एम.एससी. (होम साइंस) फूड एंड न्यूट्रीशन, क्लोथिंग एंड टेक्सटाइल, एवं होम मैनेजमेंट के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा घोषित परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। फूड एंड न्यूट्रीशन में सानिया आजाद ने 88 प्रतिशत, फरहीन ने 87 प्रतिशत और महीमा ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। क्लोथिंग एंड टेक्सटाइल में राधिका ने 89 प्रतिशत, काजल देवी ने 88.4 प्रतिशत और मानसी ने 87 प्रतिशत अंक हासिल किए। होम मैनेजमेंट में मिनाक्षी ने 88.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक डॉ. विनीत शर्मा व गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ. श्वेता राठी ने छात्राओं को बधाई दी। चेयरमैन डॉ. एस.सी....