अमरोहा, अक्टूबर 5 -- डिडौली में चल रही रामलीला में अंतिम दिन भगवान श्री राम के तीर से अहंकारी रावण का पुतला धूं धूं कर जलने लगा। रावण का अंत होते ही रामलीला ग्राउंड आतिशबाजी से जगमगा उठा। बुराई पर अच्छाई की जीत होते ही मौजूद लोग जश्न मनाने लगे। वहीं मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। कस्बे में रावण दहन को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के लोग आए। श्री राम व रावण के बीच युद्ध में अच्छाई की जीत हुई। जिसमें श्री राम ने अपने एक ही बाण से बुराई के प्रतीक रावण का वध कर दिया। इसके बाद भगवान राम के स्वरूप में सजे कलाकारों के साथ रामलीला कमेटी अध्यक्ष राकेश ठाकुर और राम ने संयुक्त रूप से रावण के पुतले का दहन किया। रावण के दस शीश कट कर हवा में लहरा रहे थे। दहन से पहले आतिशबाजी होने से पूरा आकाश जगमगा उठा। वही मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीद...