टिहरी, अक्टूबर 5 -- तीसरे दिन भी थत्यूड न नरेंद्रनगर में श्री रामलीला की धूम की रही। नरेंद्रनगर में तीसरे दिन आयोजित रामलीला में राम-सीता विवाह के साथ ही राम-सीता स्वयंवर की झांकी निकाली गई। जिसमें श्रीराम भक्तों ने के जयकारे गूंजे। दूसरी ओर थत्यूड़ में आयोजित हो रही श्री रामलीला में भी भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के जन्म व माता सीता जन्मलीला सहित ताड़का वध के दृश्यों का मंचन किया गया। इन दिनों विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ व नरेंद्रनगर में रामलीला का मंचन हो रहा है। थत्यूड़ में आयोजित रामलीला मंचन में महाराज दशरथ ने कुल ऋषि वशिष्ठ मुनि को महल में बुलाकर अपनी अवस्था को देखते हुए घर मे संतान न होने का दुख व्यक्त किया। जिस पर वशिष्ठ मुनि ने ऋगी ऋषि को अयोध्या मे बुलाकर पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया गया। जहां अगले दृश्य मे मर्यादा पुरुषोत्तम ...