बलरामपुर, नवम्बर 8 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। तुलसीपुर सिरसिया मार्ग के भड़सहिया बरदौलिया में स्थित श्री भूरेश्वर नाथ संत सेवा प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय संगीत मई श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है। श्रीराम कथा सुनने के लिए क्षेत्र के हजारों भक्त उमड़ रहे हैं। तीसरे दिन कथा का शुभारंभ नन्हे आराध्य लड्डू गोपाल की मंगल आरती के साथ शुरू हुआ। श्री अयोध्या धाम से पधारे पंडित मनोज शास्त्री महराज ने व्यासपीठ से कथा का अमृतवर्षा किया। शास्त्री जी ने अपनी मधुर वाणी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्शों और जीवन लीला का मार्मिक वर्णन किया। उन्होंने बताया कि श्री राम के चरित्र से हमें त्याग, प्रेम और धर्म की शिक्षा मिलती है। हजारों भक्तों ने एकाग्रचित्त होकर महाराज श्री के प्रवचन सुने और अपने जीवन को कृतार्थ बनाया। संस्थान के पदाधिकारियों न...