गिरडीह, जून 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। वरीय अधिवक्ता व बक्सीडीह निवासी भारत भानु चौधरी ने झारखंड हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड रांची के अध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने श्री रामकृष्ण महिला कॉलेज गिरिडीह के साइंस ब्लॉक व आर्ट्स ब्लॉक के बीच स्थित श्री राम कृष्ण मठ के काली मंदिर को लेकर त्रि-वर्षीय 11 सदस्यीय कमेटी गठन करने की मांग की है। प्रेषित पत्र में चौधरी ने कहा कि सन् 1900 ई के आस-पास रामकृष्ण बैलुर मठ बंगाल से दीक्षा प्राप्त कुछ सन्यासियों ने आकर गिरिडीह शहर के मौजा मकतपुर न्यू बरगंडा में मां काली भक्त श्रद्धालुओं की मदद से श्रीराम कृष्ण शांति मठ गिरिडीह का निर्माण किया था। कहा कि बिहार गजट में प्रकाशित अधिसूचना में भी मठ का उल्लेख है। कहा कि महिला कॉलेज के दोनों ब्लॉक वाली जमीन तथा इसके उत्तरी तरफ की भारतीय सांख्यिकीय सं...