मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजे में अध्ययनरत बीबीए तथा एमबीए के छात्र-छात्राओं के लिये ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के द्वारा न्यूमेक्स गु्रप को इण्टर्नशिप प्रशिक्षण हेतु छात्र-छात्राओं के चयन हेतु आमंत्रित किया गया। कम्पनी प्रतिनिधि मार्केटिंग हैड अनुज शर्मा तथा एचआर मैनेजर अंशुल गोयल, न्यूमेक्स गु्रप ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम सेे आयोजित किया। कंपनी प्रतिनिधि द्वारा सर्वप्रथम छात्रों को इन्टर्नशिप मॉड्यूल (जॉब प्रोफाईल) की जानकारी दी गई। मैरिट के आधार पर छात्रों की स्पीकिंग क्षमता, टीम ्प्रिरट एवं टैक्नीकल एटीट्यूड के आधार पर चयन किया गया। इस चयन प्रक्रिया में 48 छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुये, जिसमें से 19 छात्र-छात्राएं अन्तिम रूप से चयनित हुये। इन्टर्नशिप ट्रेनिंग के दौरान स्टाईपै...