कटिहार, सितम्बर 8 -- सेमापुर, संवाद सूत्र। सेमापुर थाना क्षेत्र के काबर पंचायत में नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें रविवार को माता सीता की विदाई का बड़े ही सुंदर ढंग से प्रसंग प्रस्तुत किया गया। कथा सुन दर्शकों की आंखे नम हो गईं। कथा वाचक विवेक सागर दास जी ने माता सीता की विदाई का बड़े ही मार्मिक तरीके से वर्णन करते हुए कहा कि किसी भी पिता के लिए बेटी की विदाई का समय बड़ा कठिन होता है। महराज जनक जब बेटी सीता को विदा करते हैं, तो उनकी आंखों से आंसू निकल आते हैं। महाराज ने कहा कि जीवन में सुखी रहने के लिए हरिसुमरन और संतों की कृपा होना जरूरी है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कथा ही केवल कथा है, बाकी सब व्यथा है। जीवन में प्राणी का भगवान से जुड़ना कथा है। कहा कि सीता की विदाई पर राजा जनक और रानी सुनैना आंसू नहीं रोक पा रह...