सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के सौजन्य में चल रही श्रीराम कथा के पांचवें दिन कथा व्यास आचार्य शांतनु महाराज ने रघुवंश की माताओं में कौशल्या, सुमित्रा, माता जानकी एवं उर्मिला के चरित्र का वर्णन किया। सोमवार को मेपल्स एकेडमी में श्रीराम कथा सुनाते हुए कथावाचक शांतनु महाराज ने कहा कि यदि देश में धर्म, संस्कृति सुरक्षित है तो इन्हीं माताओं के कारण है, जिन्होंने अपने पुत्रों को तिलक लगाकर धर्म की रक्षा के लिए वन भेज दिया था। श्रीराम वन गमन के प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि अयोध्यावासियों का भगवान राम के प्रति प्रेम व समर्पण का आलम यह था कि जब भगवान राम माता जानकी और लक्ष्मण के साथ वनवास के लिए निकलते हैं तो पूरी अयोध्या माता कैकेयी को धिक्कारते हुए उनके साथ चल पडऩे को तैयार हो जाती है। शांतनु महाराज ने राजा...