अंबेडकर नगर, फरवरी 21 -- श्री राम कथा में जो मनुष्य डुबकी लगा लेता है उसका उद्धार निश्चित है शिवबाबा मे चल श्री राम कथा के पांचवें दिन प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है.के भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। कथा वाचक पंकज शास्त्री ने कहा कि गंगा में स्नान से शुद्धि होगी या नहीं इसमें संदेह हो सकता है लेकिन श्री राम कथा में जो मनुष्य डुबकी लगा लेता है उसका उद्धार निश्चित है। कथावाचक बजरंगदास ने प्रेम प्रकट हो जाए तो परमात्मा खुद प्रकट हो जाएंगे प्रेम के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है। रघुकुल रीत सदा चली आई,प्राण जाए पर वचन न जाई चौपाई के माध्यम से बताया कि प्रभु श्रीराम स्वयं सत्य के कब्जे में है परंतु सत्य भगवान श्रीकृष्ण के कब्जे में है,क्योंकि कृष्ण महासत्य है अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शिवबाबा धाम में चल रही रामकथा में कथा सुनने के लिए श्रोताओं की...