आगरा, जनवरी 14 -- तीर्थ नगरी के मोहल्ला बदरिया में श्री रामकथा के आयोजन से पूर्व भगवान वराह के मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। बुधवार की दोपहर कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भक्ति भाव से चलती नजर आईं। बैंड-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में भगवान प्रभु श्री राम एवं गोस्वामी तुलसीदास जी की आकर्षक झांकियां भी शामिल रहीं। कलश यात्रा श्री वराह मंदिर से प्रारंभ होकर चंदन चौक होते हुए बदरिया मोहल्ला स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर जाकर संपन्न हुई। बदरिया मोहल्ला स्थित अग्रवाल धर्मशाला में कथावाचक ललित मिश्रा के मुखारविंद से श्री राम कथा का शुभारंभ किया गया है, जो प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से आयोजित होगी। श्री रामकथा सात दिन तक चलेगी। कलशयात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल ...