पीलीभीत, सितम्बर 29 -- श्री रामलीला महोत्सव संचालन समिति की निगरानी में श्री राम हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता, बालि वध, सुग्रीव राज तिलक, सीता खोज व लंका दहन लीला का मंचन किया गया। साथ ही वृंदावन के कलाकारों ने रामलीला के उपरांत रासलीला का मंचन किया। यजमान व मुख्य अतिथि राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री रचित अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने ठाकुर जी और राधा रानी की भोग आरती की। सरोवर पर पहुंचकर प्रभु राम लक्ष्मण भक्त हनुमान से मिले। हनुमान ने उन्हें वानरराज सुग्रीव से मिलवाया और अग्नि के समक्ष प्रभु राम और सुग्रीव की मित्रता कराई। सुग्रीव की व्यथा सुन प्रभु राम ने सुग्रीव को बालि से युद्ध के लिए भेजा। बालि और सुग्रीव में भयंकर युद्ध होने लगा। प्रभु राम दोनों भाइयों की शक्ल सूरत देख अचंभित हो उठे। तब सुग्रीव पराजित...