छपरा, अक्टूबर 8 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। छपरा शहर का भव्य धार्मिक आयोजन श्री हनुमत जयंती समारोह की शुरुआत श्री रामार्चा पूजन के साथ गुरुवार से होगी। श्री मारुति मानस मंदिर व श्री आंजनेय दिव्य दृष्टि लोक परिसर में आयोजित 11 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में भक्ति, आस्था व श्रद्धा की त्रिवेणी प्रवाहित होगी। देश के विभिन्न भागों से आये प्रवाचक अपनी मधुर वाणी से जीवन के कठिन मार्ग पर चलने की प्रेरणा देंगे तो भक्त वत्सल श्री हनुमान जी की पूजा विधिवत होगी। इस वर्ष समारोह का 58वां वार्षिक अधिवेशन मनाया जा रहा है। समारोह को लेकर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। समिति के सचिव वासुदेव नारायण वर्मा और सह कोषाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रात: 9:30 बजे श्रीरामार्चा पूजन व कथा से होगा। उसी दिन संध्या काल में भजन संध्या का आयोज...