सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बढ़नीचाफा कस्बे में श्रीराम लीला कार्यक्रम में गुरुवार की रात कलाकारों ने कैकेई हठ से लेकर वन गमन तक का मंचन किया। जिसे देख दर्शकों की आंखें भर आई। कलाकारों द्वारा सजीव प्रस्तुतियों को देखने के लिए क्षेत्र की भीड़ उमड़ी। गुरुवार की रात कार्यक्रम में कलाकारों ने दिखाया कि श्रीराम के राज्याभिषेक को लेकर तीनो भाई समेत सभी परिवारीजन व अयोध्यावासी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इधर रानी कैकेई कोप भवन में चली जाती है। जिसकी सूचना पर राजा दशरथ उनके पास पहुंचते हैं। वहां महाराज दशरथ से महारानी कैकेयी ने दो वरदान मांगा। जिनमें राम को 14 वर्ष का वनवास व बेटे भरत को राज्य। जिसके बाद राजा मूर्छित होकर गिर गए। होश आने पर महारानी कैकेयी को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी बात पर अ...