लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। गणेश और ध्वज पूजन के साथ दशहरा मेले की शुरुआत हो गई। सोमवार देर शाम को श्री गणेश व ध्वज पूजन के उपरांत परंपरागत ढंग से ध्वज की शोभायात्रा निकाली गई। मेला मैदान में विधिविधान व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद रामलीला मंदिर से बैंड बाजों के साथ ध्वज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो मार्गो से होकर मेला मैदान पहुंची। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र गिरि मोंटी, महामंत्री पंकज गुप्ता, मंदिर समिति के अध्यक्ष जर्नादन गिरि,रामरक्षपाल, पटेल सुशील वर्मा , पंकज मिश्रा, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी सहित तमाम भक्त मौजूद थे। मेला मैदान में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में बुधवार को नारद मोह और रावण तपस्या का मंचन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...