एटा, सितम्बर 18 -- श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ बुधवार रात को प्राइमरी पाठशाला परिसर में हुआ। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, भाजपा नेता सूरज राठौर, बॉबी गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। बुधवार रात को पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन किया। आदर्श रामलीला मंडल एवं नाटक कला मंच डबरा तहसील ग्वालियर के कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन किया। श्री रामलीला प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार स्वर्णकार, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार आर्य ने संयुक्त रूप से बताया 17 दिन तक चलने वाले श्री रामलीला महोत्सव में प्रतिदिन शाम को चार बजे बाल कलाकार नगर के विभिन्न स्थानों पर लीला का मंचन करेंगे। 22 सितंबर को भगवान श्री राम की भव्य रात बारात निकाली जाएगी। दो अक्तूबर तक दशहरा का पर्व मनाया जाएगा। मुन...