बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। सनातन धर्म संस्था बस्ती की ओर से आयोजित छठवें वर्ष का श्री रामलीला महोत्सव आज शाम पांच बजे से गोविंदराम सक्सेरिया इंटर कॉलेज के प्रांगण में आरंभ होगा। संस्था के सदस्य अनुराग शुक्ल ने बताया कि आयोजन निर्धारित समय पर शुरू होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर रामलीला देखने की अपील की है। संस्था की ओर से दर्शकों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आज की रामलीला में विशेष प्रस्तुतियों में नारद मोह और विश्वमोहिनी स्वयंबर का मंचन सावित्री विद्या विहार के बच्चे करेंगे। इसके अलावा पृथ्वी की पुकार, श्रीराम जन्म और सीता जन्म का मंचन सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र करेंगे। आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण में दर्शक भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों का आनंद उठाएंगे। सनातन धर्म संस्...