शामली, अगस्त 1 -- क्षेत्र के गांव बाबरी मे गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए रामलीला कमेटी ने गांव में झंडा परिक्रमा यात्रा निकाली और गांव के मुख्य मार्गो पर रामलीला के झंडे क़ी परिक्रमा क़ी गई। बृहस्पतिवार को बाबरी मे श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विवेक मित्तल क़ी अध्यक्षता मे सम्पूर्ण रामलीला कमेटी के सौजन्य से आगामी नवरात्रि मे होने वाली रामलीला के मंचन हेतु गांव के मुख्य मार्गो पर रामलीला झंडे क़ी परिक्रमा क़ी गई झंडा बाबरी के मुख्य चौक झंडा चौक पर स्थित सनातन धर्म मंदिर पर पूजा पाठ के पश्चात् राम सीता व लक्ष्मण व सेवक हनुमान क़ी झांकी के साथ झंडा चौक से मुख्य बाजार, बाल्मीकि बस्ती, पाल धर्मशाला होते हुए होली चौक कैड़ी बस स्टेण्ड, से ग्राम भूमिया खेड़ा होते हुए वापस झंडा चौक पर सनातन शर्म मंदिर पर झंडा पर...