सहारनपुर, सितम्बर 11 -- श्री विष्णु कला मंडल तत्वावधान में आयोजित होने वाले श्री रामलीला मंचन से पूर्व मंगलवार को रिहर्सल का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान पंडित कालिका प्रसाद ने मंत्रोच्चारण कर विधिवत पूजा कराई। सर्राफा बाजार स्थित बूढे बाबा समाधि मंदिर में हुए रिहर्सल कार्यक्रम का उद्धाटन अशोक गुप्ता ने किया। कहा कि रामलीला मंचन सबसे अधिक दिन चलने वाला धार्मिक आयोजन है। श्री विष्णु कला मंडल से वह चार दशकों से भी ज्यादा समय से जुड़े हुए हैं, मंडल द्वारा प्रभु राम के चरित्र व जीवन रूपी कहानी को जन जन तक पहुंचाने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता, अजय बंसल, अमन मित्तल, श्याम चौहान, सतीश माहेश्वरी, प्रवीण गर्ग, निखिल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, विशाल शर्मा, मनमोहन गर्ग, नितिन मित्तल, अजय बंसल, अजय गुप्...