जमुई, नवम्बर 25 -- गिद्धौर । निज संवाददाता अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोककल्याण की मंगलकामना के साथ गिद्धौर के ऐतिहासिक पंचमंदिर परिसर में नौ दिवसीय भव्य महायज्ञ का आयोजन सनातन संस्कृति सेवा समिति के सौजन्य से होगा। यह अनुष्ठान 2 फरवरी 2026 को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा तथा 10 फरवरी 2026 को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। आयोजन समिति ने सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या बेला में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें श्री राम कथा, संगीतमय भजन संध्या, रामलीला मंचन तथा भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था शामिल है। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम आध्यात्मिक जागरण, सामाजिक समरसता और लोककल्याण की भावना को सशक्त बनाने ...